Government – सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बुधवार को जिला के गांव दड़बा कलां में श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनी। तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवा रही है और सभी वर्गों को साथ लेकर जनहित में कार्य किए जा रहे है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं और हर समय जनता की सेवा में तत्पर हैं।
ये भी पड़े– श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition)
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों व गरीबों के लिए विशेष तौर पर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की गई हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि सरकार का केवल एक ही मकसद है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। सभी गांवों में किसी ने किसी योजना के तहत गुणवत्तापूर्वक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हलके के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और विकास के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर प्रधान सच्ची देवी जैलदार, उप प्रधान धनराज यादव, सचिव कालूराम जाखड़, रामचंद्र कोठारी, भाल सिंह कस्वां, राजेंद्र यादव, औम प्रकाश सहू, राज कुमार गोदारा, कन्ही राम कस्वां, धनराज खलेरी, विनोदी बेनीवाल, भानु यादव, संदीप पूनिया, सत्य नारायण बेनीवाल, विनोद नागर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। (Government)