पंचकूला जून 2: राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में जी-20 जन भागीदारी एवं पर्यावरण दिवस के (Plastic Awareness Campaign) उपलक्ष में 2 जून से 12 जून तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में आज प्लास्टिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हीतेश अरोड़ा विभागध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने बताया कि हमें प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करना होगा तभी हम अपने संस्थान व आस-पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कर सकते हैं।
ये भी पड़े – हरियाणा सरकार की प्रमुख योजनाओं का अध्ययन करने के लिए तीन सदस्यीय टीम ने पंचकूला का किया दौरा|
महेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष कंप्यूटर इंजीनियरिंग ने भी छात्रों व शिक्षको को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के नुकसान बताए। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि अगर हमें इस संस्थान को प्लास्टिक मुक्त बनाना है तो शिक्षक व कर्मचारी को एक प्लास्टिक योद्धा व क्लास के कम से कम एक छात्र को प्लास्टिक प्रहरी की भूमिका निभानी पड़ेगी ताकि वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके व आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ प्राकृतिक संसाधन मिल सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने आगे बताया कि इस जनभागीदारी अभियान के तहत 5 जून को डिजिटल स्किल पर ऑनलाइन क्विज, पौधारोपण कार्यक्रम व 12 जून को जनभागीदारी थीम का आयोजन किया जाएगा। (Plastic Awareness Campaign) इस अवसर पर नीरज कुमार प्रभारी उन्नत भारत अभियान, धर्मवीर सैनी, हरदीप, सत्यप्रकाश, शुभम, मीना, बबलू व सभी ब्रांच के विधार्थी उपस्थित रहे।