हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि नवीन केडिया ने कहा कि प्रदेशभर में बिजली के अघोषित कटों से लोग बेहद परेशान हैं। भयंकर गर्मी के मौसम में जहां लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही वहीं पेयजल की आपूर्ति में भी बहुत संकट सहन करना पड़ रहा है। उन्होंने बिजली के अघोषित कटों पर सरकार (Government) से जवाब मांगा है वहीं प्रशासन से संबंधित विभाग को जवाबदेह बनाए जाने की मांग भी की है। यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली कटों और पानी की पर्याप्त आपूर्ति न होने को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पिछड़े इलाकों में हालात और संगीन हैं।
ये भी पड़े– Dera अनुयायियों ने पक्षियों के लिए अस्पताल में बांधे मिट्टी के सकोरे
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढ़ को लेकर अफसरों की बैठक बुलाई है लेकिन बरसात आने से पहले के हालात पर भी वे गौर करें। पूरे हरियाणा में गर्मी का आतंक है और बिजली की कटौती व पानी की आपूर्ति समय पर न होने के कारण लोग बेचैनी के हालात से गुजर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल होकर रह गई है। विकास का अर्थ भाजपा के लिए कुछ और होगा लेकिन जनता की बुनियादी जरूरतों को यह सरकार भूल चुकी है। बिजली-पानी गर्मी के मौसम में सबके लिए बेहद जरूरी है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नवजात शिशुओं और बूढ़े बुजुर्गों के लिए गर्मी संकट का पर्याय बन गई है। उस पर बिजली के कट कोढ़ में खाज के हालात पैदा कर रहे हैं। केडिया ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बिजली संकट काफी दिनों से चल रहा है। अधिक मांग और कम आपूर्ति के कारण रात और दिन लगातार बिजली के कट लग रहे हैं। लोग हाहाकार कर रहे हैं और सरकार चैन की बंसी बजा रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए सरकार (Government) को चाहिए कि बिजली और पानी के संकट को प्राथमिकता के आधार पर हल करे ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।