सिरसा। (सतीश बंसल) व्यापारियों का सम्मेलन रानियां के (Electricity) निजी बैंकट हॉल में हुआ। जिस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव व सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपप्रधान आनंद बियानी व युवा प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग थे। इस सम्मेलन में भारी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहां की हरियाणा में किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादती होने नहीं देंगे और ज्यादती सहन नहीं करेंगे और ज्यादती करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। ज्यादती करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने में व्यापार मंडल पूरी तरह से सक्षम है। हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
ये भी पड़े – राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करने पर सिरसा में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह आंदोलन|
हरियाणा में ऐसा कोई भी सरकारी विभाग नहीं है जहां पर बिना रिश्वत लिए कोई काम होता हो। आबकारी एवं काराधान, मार्केटिंग बोर्ड, प्रदूषण, बिजली, फूड एवं सप्लाई, सैंपल, राजस्व विभाग के अधिकारी तो सेवा शुल्क लेना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं हमने खर्ची व पर्ची बंद कर दिया है जबकि रिश्वत का पैसा टैचियों में आता हो तो खर्ची व पर्ची का तो कोई महत्व ही नहीं रह जाता है। आज हरियाणा में सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है।
सरकार ने लगभग 1.5 साल पहले घोषणा की थी कि हम उद्योग के माध्यम से हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देंगे जबकि सरकार 75 युवाओं को भी नौकरी नहीं दे पाई है क्योंकि हरियाणा में लगातार छोटे, मध्यम व कुटीर उद्योग बंद होते जा रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। (Electricity) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का यह ब्यान देना कि हमने उद्योगों के माध्यम से हरियाणा में 12 लाख 60 हजार बेरोजगारों को रोजगार दिया है जो पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है। सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाएं रोजगार छीनने का काम किया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार घोषणा कर रही है कि हम प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देंगे जबकि सरकार ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किसी प्रकार की छूट देने की बात तक नहीं की है, ऐसे में पड़ोसी राज्यों के उद्योगपति हरियाणा में क्यों उद्योग लगाएगा। सरकार को प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा रियायतें देने की जरूरत है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिसमें बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी, उद्योग लगाने के लिएसस्ती जमीन, सरकारी विभागों से इंस्पेक्ट्रीराज से मुक्ति दिलाना और हरियाणा के हिस्से का एसजीएसटी में छूट देने (Electricity) जैसे कारगर कदम उठाने की जरूरत है ताकि पड़ोसी राज्यों के उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगा सके और जो प्रदेश में उद्योग बंद हो चुके हैं उन्हें दोबारा चालू किया जा सके। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा मिलने से हरियाणा में बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी।
इस अवसर पर सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में एकजुट है और व्यापार मंडल व्यापारी हित के लिए 45 सालों से संघर्ष करता आ रहा है। व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। (Electricity) इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रदेश महासचिव व सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रदेश उपप्रधान आनंद बियानी, सुभाष जोधपुरिया, रानियां प्रधान सुभाष सुलजा, सुभाष गोयल, जिला युवा प्रधान संदीप मिंढा, रानियां युवा प्रधान सोनू ग्रोवर, भूनवेश मेहता, ऐलनाबाद चेयरमैन मनोज सचदेवा, वेद कुमार, दीपक गावा, सुधीर ललित, स्वर्णकार संघ जिला प्रधान हेमंत सोनी, रवि मोगा, पवन बंसल, धनवेश पोपली आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।