एस सी आयोग हरियाणा सरकार के सदस्य रतन लाल बमनिया ने नवनियुक्त सीएम नायब सैनी से मुलाकात की और एस सी समाज के लिए किए गए प्रयासों के लिए आभार जताया। उनके साथ एस सी आयोग के वाईस चेयरमैन विजेन्दर बडग़ुज्जर, सदस्य मीना नरवाल, मनीष नरवाल सहित अन्य एस सी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एस सी समाज के लोगों के लिए सरकार (Government) ने ऐतिहासिक फैसले लिए हंै।
ये भी पड़े– Congress कंकाल की भांति खोखली, अब कुछ नही बचा : डॉ अशोक तंवर
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जारी सरकारी योजनाओं का लाभ एस सी समाज को बखूबी मिला है। यही नहीं वंचित तबके के लोगों को शीर्ष पदों तक पहुंचाने के लिए पार्टी के प्रयास जारी हंै और भविष्य में भी रहेंगे। बामनियां ने कहा कि संत कबीरदास, संत तुलसीदास, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संविधान निर्माता डा. भीमराव सहित समाज के अन्य महापुरुषों की जयंती पर प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों का सिलसिला वर्तमान भाजपा सरकार की ही देन है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इन महापुरुषों की जयंति धूमधाम से मनाई जा रही है, जिससे समाज में एस सी समाज का रूतबा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एस सी वर्ग के लिए मकान की मुरम्मत की राशि में बढ़ोतरी, प्लॉट सहित अन्य योजनाएं शुरू की। बामनियां ने कहा कि वर्तमान सरकार (Government) ने सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई है, जिनका भरपूर लाभ लोगों को मिल रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा। इसके साथ सरकार ने समाज को समरस करने का काम किया व एससी आयोग का गठन करके जरूरतमंद लोगों तक उनके अधिकार पहुंचाने का काम किया और ऐसी व्यवस्था सरकार ने सुनिश्चित की, ताकि पूरे हरियाणा के एस सी समाज के लोगों को न्याय के लिए दर-दर न भटकना पड़े और उन्हें समय पर न्याय मिल सके।