सिरसा। (सतीश बंसल) हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने (Scheme) मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आमजन ने बिजली मंत्री के समक्ष आमजन ने ट्यूबवेल कनेक्शन, खाल बनवाने, नहरी पानी, सड़क मरम्मत, बिजली कनेक्शन, पेयजल,गलियों के निर्माण, मरम्मत व विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी।
ये भी पड़े – बिजली चोरी जुर्माने में वृद्धि सर्कुलर को रद्द करना सरकार का किसान हितैषी फैसला : बिजली मंत्री
बिजली मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। बिजली मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित जन समस्याओं को गंभीरता से लें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का निदान करें। जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें, इस मामले में कोताही न बरतें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर रानियां, गांव नानूआना, सादेवाला, खारियां, जोधपुरिया, धोतड़, घोड़ांवाली, बुढाभाणा आदि गांवों के ग्रामीणों ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह से मुलाकात की। बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया तैयार की गई है तथा सभी सेवाएं समयबद्ध हो चुकी हैं, (Scheme) जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि आमजन को सेवाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न आए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आत्मा राम भांभू, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।