सिरसा। (सतीश बंसल) शिवपुरी सिरसा के जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण का कार्य (Shivpuri) गोबिंद कांडा की अगुवाई में जोरों पर है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने अपनी धर्मपत्नी सुशीला देवी की याद में 31 लाख रुपए की लागत से एक वातानुकूलित एलईडी युक्त हॉल बनाने की घोषणा की है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 16th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 16 मई 2023
जिसकी पहली किश्त के रूप में प्रो. गणेशीलाल ने 11 लाख रुपए की राशि का चैक प्रधान मनोहर लाल फुटेला, सचिव दीन दयाल कंदोई, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता को सौंपा। इस मौके पर राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि जीवन-मरण का चक्कर चलता रहता है। (Shivpuri) जो इस दुनियां में आया है, उसे एक न एक दिन इस दुनियां को छोड़कर जाना है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए शिवपुरी को भव्य रूप दिया जा रहा है, जिसमें शहर के तमाम वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग रहा है। आने वाले समय में शिवपुरी का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा, जिसके लिए शहरवासी और शिवपुरी कमेटी के तमाम पदाधिकारी बधाई के पात्र है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रधान मनोहरलाल फुटेला ने बताया कि शिवपुरी में बनाए जाने वाले इस हॉल में 200 से 250 कुर्सियां लगाई जाएंगी, ताकि यहां संस्कार के लिए आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने शहरवासियों की ओर से हॉल बनाने के लिए सहयोग देने पर महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल का आभार जताया। (Shivpuri) प्रधान ने बताया कि शिवपुरी सिरसा को गोबिंद कांडा की अगुवाई में भव्य रूप दिया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि सिरसा की शिवपुरी देश की नम्बर 1 शमशान भूमि बने।