पंचकूला, 27 मार्च- विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने (Non-Board) सार्थक राजकीय समेकित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12-ए की नॉन बोर्ड कक्षायों के परिणाम ऑनलाइन घर बैठे उपलब्ध करवाने की पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, उप जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान, बीआरसी पिंजौर ऋतु खोसला, एसएमसी सदस्य एस पी गुप्ता व राजिंदर, राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बतौड़ के प्रधानाचार्य जतिंद्र शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि सभी सुविधाएं डिजिटल माध्यम से आम जन तक पहुंचे। कोरोना काल के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 10, 11 व 12वीं के सभी विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए। (Non-Board) इसी पहल के तहत सार्थक विद्यालय में डिजिटल प्रक्रिया की मदद से अब दसवीं व बाहरवी कक्षा की भांति नॉन बोर्ड कक्षा के विद्यार्थी कहीं भी अपना नतीजा देखकर उसकी कॉपी प्रिंट करवा पाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस नई पहल के लिए प्रधानाचार्य व उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रदेशभर में विशेष पहचान है और वे इसे बनाये रखने में अपना योगदान देते रहेंगे। (Non-Board) जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट की प्रिंट कॉपी भेंट की। उन्होंने कहा कि जब भी परीक्षा परिणामों की आवश्यकता हो, विद्यार्थी बिना विद्यालय आये इसे निकलवा सकते है। उन्होंने विद्यालय की आईटी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नई पहल को अन्य विद्यालय भी अनुसरण करके लाभवनित होंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पवन गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व सभी उपस्थित गणमान्य अधिकारियों व एसएमसी सदस्यों का अभिवादन किया। (Non-Board) उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ई-विधानसभा करने से प्रेरित होकर उन्होंने विद्यालय के परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा ही आरम्भ किया गया है।