श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) पर गया दल श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर बालाजी धाम यात्रा कर वापिस लौट आया। दल का नेतृत्व श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंसल द्वारा किया गया। प्रधान सुरेंद्र बंसल ने बताया कि इस भ्रमण यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने धार्मिक स्थलों के दर्शन किए, वहीं उनके इतिहास के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर अपने ज्ञान में वृद्धि की। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हो।
ये भी पड़े– जिला सेल्स टैक्स (Sales Tax) बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एडिशनल चीफ सेके्रटरी से की मुलाकात
भविष्य में भी इस प्रकार के टूर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। वहीं विद्यार्थियों ने टूर के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि धार्मिक भ्रमणों से मन को एक असीम शांति मिलती है। उनके इतिहास के बारे में भी काफी जानकारी मिलती है। विद्यार्थियों ने बताया कि जिन स्थानों के बारे में कभी सुना था, लेकिन उन्हें साक्षात आंखों के सामने देखकर एक अलग ही अनुभूति हुई। इस दल में संस्था की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य महेश भारती, तरसेम शर्मा रिटायर्ड पुलिस विभाग, महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शंकर, आचार्या पुष्पा, आचार्य विक्रम शास्त्री, आचार्य गौतम शास्त्री, लिपिक आजाद शास्त्री शामिल थे। (Educational Tour)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?