लैंसडौन : गढ़वाल राइफल्स के एक सैनिक को गुलदार ने हमला करके घायल कर दिया। घायल सैनिक को उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कालेश्वर मंदिर के निकट गुलदार ने किया हमला
मंगलवार को गढ़वाल राइफल्स में तैनात नायब सूबेदार सुरेश कुमार पीटी के लिए जा रहे थे। इस बीच कालेश्वर मंदिर के निकट गुलदार ने नायब सुबेदार पर पीछे से हमला करके घायल कर दिया। घायल सैनिक की आवाज सुनकर मंदिर में पूजा कर रहे लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों के शौर मचाने पर गुलदार मौके से सैनिक को छोड़ भाग खड़ा हुआ।
गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया जा रहा पिंजरा
सैनिक की पीठ पर गुलदार के नाखून के निशान लगने के साथ ही सिर पर भी चोट लगी है। वन क्षेत्राधिकारी बीडी तिवारी ने बताया की गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।
पर्यटन नगरी समेत निकटवर्ती क्षेत्रों में गुलदार काे लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। गत दिनों भी सेना क्षेत्र में एक दुपहिया वाहन सवार पर गुलदार ने पीछे से हमला किया था।
ढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत
गुलदार की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत बढ़ने लगी है। दूसरी ओर, पर्यटन नगरी समेत निकटवर्ती क्षेत्रों में गुलदार की दहशत बढ़ने से लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।
हालांकि वन विभाग की ओर से शाम को आबादी क्षेत्र में गश्त की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी बीडी तिवारी ने बताया की गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।