सिरसा।(सतीश बंसल इंसां )जिला बाल भवन द्वारा आयोजित 12 से 20 अक्तूबर को हुई बाल दिवस प्रतियोगिता में सिरसा के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने शिरकत की। गुरु नानक पब्लिक स्कूल नजदीक चिल्ला साहिब गुरुद्वारा, सिरसा के विद्यार्थियों ने भी इसमें बढ़ चढक़र भागीदारी ही नहीं की, बल्कि सर्वोत्तम प्रस्तुतियां पेशकर ट्रॉफी (trophy) हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह सम्मान अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती तथा बाल भवन की अध्यक्ष पूनम नागपाल द्वारा विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वेदवाला, संस्था सदस्य मनजीत सिंह चावला तथा प्रधानाचार्या रवींद्र कौर ने पुरस्कृत बच्चों और अध्यापकगण के साथ मिलकर प्राप्त किया।
इस अवसर पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा किए गए शिव तांडव ने सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया। अलग-अलग गतिविधियों में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर बच्चों ने बाल भवन से 60 पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिसमें 15 गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के अंतर्गत 44 छात्रए 8 गतिविधियों में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में 8 छात्र, चार गतिविधियों में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 4 छात्र तथा चार गतिविधियों में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले 4 छात्र रहे हैं।(trophy)
विजेता छात्रों के स्कूल लौटने पर स्कूल के मैनेजमेंट मेंबर, अध्यापकगण व अन्य बच्चों ने ढोल के धमाके से और केक कटवा कर स्कूल में उनका भव्य स्वागत किया। स्कूल की प्रवक्ता पूनम गुप्ता ने बताया कि सुरेंद्र वेदवाला का बच्चों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने स्कूल के अध्यापक गण, जिसमें संजना, नीरू, रवि शंकर, जितेंद्र, अनिल को बहुत-बहुत बधाई दी और सभी बच्चों को इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये भी पड़े-फसल अवशेष पराली को जलाने वालों पर होगी सख्त कानूनी (Legal) कार्यवाही:पुलिस अधीक्षक डबवाली