गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याण नगर के डेरा श्रद्धालुओं ने अनेक मानवता भलाई के कार्य किए। ब्लॉक के सेवादारों की ओर से शाह मस्तान जी व शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र सिरसा के बाहर व शाह सतनाम जी मार्ग पर सच पेट्रोल पंप के समीप ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई।
सेवादारों ने यहां से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। सेवादारों ने बसों को रोककर उनमें सफर करने वाले यात्रियों को शीतल जल पीलाकर उन्हें गर्मी से कुछ हद तक राहत पहुंचाई। इसके अलावा ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 3 (सुखसागर-प्रीत सागर) के सेवादारों की ओर से 15 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। जोन नंबर एक कल्याण नगर के सेवादारों की ओर से 40 अति जरूरतमंद बच्चों को कपड़े बांटे गए। प्रेमी समिति परमार्थ कॉलोनी जोन 4 ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से 15 बच्चों को कपड़े बांटे गए। इसके अलावा गांव व अन्य जोनों की साध-संगत की ओर से भी परहित के कार्य किए गए। (Guru Purnima)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?