पंचकूला, 18 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जा रहे देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रमों (Guru Teg Bahadur’s 400th Prakash Purab celebs in Panchkula) की कड़ी में 24 अप्रैल को पानीपत में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने इस सम्बंध में आज जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह इस कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध पंचकूला के सैक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दोपहर 1:00 बजे एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में जिले के गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटियों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, स्कूल एवं कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ-साथ अन्य धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया गया है।
इससे पूर्व श्री संदीप सिंह लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रातः 10:30 बजे जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला जिले में सिक्खों (Guru Teg Bahadur’s 400th Prakash Purab celebs in Panchkula) के प्राचीन एवं प्रमुख तीर्थ स्थल नाडा साहिब गुरुद्वारा के अलावा अन्य कईं गुरुद्वारें भी हैं और 24 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में संगत पंचकूला से पानीपत जाएगी।