पंचकूला, 17 दिसंबर: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 6 स्थित हंसराज पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक स्पोर्टस मीट (Sports Meet) समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से खेल के समान के लिए स्कूल को 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वार्षिक स्पोर्टस मीट समारोह का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल जया भारद्वाज भी उपस्थित थी। गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से हरियाणा में खेलो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें, आधारभूत संरचना, खेल मैदान, अच्छी डाईट और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है |
और यह इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों में देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक अग्रणीय राज्य बनकर उभरा है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से हरियाणावासियों और देशवासियों का नाम रोशन किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निरंतर प्रयासों से हरियाणा खेलों का हब बन गया है। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये अनेक योजनायें लागू की है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्ज की तर्ज पर खेलो हरियाणा यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जिनमें BCCI टीम से इशिका गोयल, मार्शल आर्टस से करन शर्मा, अंकित खोखर, स्केटिंग में चाहत, अनाहिता, आर्यवीर चोपड़ा, जनिका शर्मा, रायफल शूटिंग में संचित, बैडमिंटन में आर्यमान ढुल व अनन्या सैनी शामिल हैं। स्कूल मे आयोजित थ्री लैग रेस में आन्या और शेरल ने प्रथम स्थान और काव्या और हिरण्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सुरेश वर्मा, हंसराज स्कूल के चेयरमैन एचआर गंधर, डीएवी काॅलेज सीएमसी के रविंदर तलवार, स्कूल के अध्यापक व नन्हे बच्चे भी उपस्थित थे। (Sports Meet)