पंचकूला – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिन शहीदों ने देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए और अपनी आने वाली पीढी को भी उनके बारे में जानकारी देनी चाहिए। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए अब तक पंचकूला के 18 सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है । गुप्ता आज पंचकूला सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुश आडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ‘‘ मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा’’-SBI इंटर स्कूल ग्रुप सिंगिंग कंपीटीशन पेट्रीओटिक सोंग- के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। (Competition)
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और वीटा ग्रुप को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी कि उन्होंने देशभक्ति और शहीदों के नाम पर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, अश्फाक उल्लाह खां, मदनलाल ढींगरा जैसे देशभक्तों ने केवल 28 से 30 वर्ष की आयु में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी । उन्हीं वीर शहीदों के बलिदानों के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने देश को आजाद करवाने में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, उनके त्याग और बलिदान के बारे में हमारे युवाओं को जानकारी होनी चाहिए ताकि वे उनके बलिदानों से प्रेरणा ले सकें। गुप्ता ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने देश को आजाद करवाने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। उन्होने युवाओं को इकट्ठा करके देश को आजाद करवाने के लिए एक सेना का गठन किया और हजारों युवा उनकी फौज में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों के नाम से नई-नई परियोजनाएं व योजनाएं देश में शुरू करने का अभियान शुरू किया है उससे न केवल देश का विकास होगा बल्कि युवाओं में जागृति आएगी। (Competition)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे तो बधाई के पात्र हैं। साथ ही जो बच्चे कोई स्थान प्राप्त नहीं किया है वे ऐसी अन्य प्रतियोगिताओं (Competition) में अधिक से अधिक भाग लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हैड अने कामदे, वीटा के मुख्य कायकारी अधिकारी सरबजीत सिंह, एसबीआई से नवल किशोर, शहीद ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के पुत्र हरदीप चांदपुरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।