पंचकूला- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने (Gyanchand) सेक्टर 7 स्थित हनुमान वाटिका दुर्गा मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और भगवान हनुमान का आर्शीवाद लिया। उनके साथ उनकी सुपुत्री रूचि गुप्ता और बहन माया गुप्ता भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर गुप्ता ने दुर्गा मंदिर में नगर खेड़ा मंदिर के नवीनीकरण का नारियल फोड़ कर विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। (Gyanchand) इससे पूर्व गुप्ता ने हनुमान वाटिका दुर्गा मंदिर में स्थापित भगवन हनुमान की विशाल प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर भगवान का अर्शीवाद लिया और ध्वजारोहण किया। गुप्ता ने मंदिर में आयोजित सुंदरकांड के पाठ मे भाग लिया। मंदिर समिति की ओर से गुप्ता को सम्मानित किया गया।
उपस्थित भक्तजनों को भगवान हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए गुप्ता ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व मुरारी लाल गोयल ने इस मंदिर में भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति की स्थापना की थी और तब से यह स्थान एक शक्तिस्तंभ के रूप में विकसित हुआ है। (Gyanchand) उन्होंने कहा कि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान के दर्शन के लिए आते हैं और भगवान उनकी मनोकामना पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि भगवान हनुमान की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक बृज लाल गर्ग, प्रधान अशोक जिंदल, चेयरमैन जगमोहन गर्ग, महासचिव लाजपत राय बंसल, कैलाश मित्तल, अमित जिंदल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, रितु गोयल के अलावा सीबी गोयल, सुदेश बिरला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।