Happy Birthday Sonal Chauhan : सोनल यादव एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और गायिका हैं. (@sonalchauhan) सोनल का जन्म 16 मई 1987 में आज ही के दिन दिल्ली में हुआ था. आज सोनल 36 वर्ष की हो चुकी हैं| सोनल ने अपने अभिनय करियर की शुरुवात ‘जन्नत’ मूवी से की थी. जिसमे सोनल ने अभिनेता इमरान हाश्मी के साथ काम किया था|
सोनल ने अपने करियर के शुरुवात बॉलीवुड इंडस्ट्री से यानी हिंदी फिल्म से की थी. लेकिन, साथ ही सोनल ने तेलुगु, कन्नड़ और तमिल की मूवीज में भी काम किया हैं. सोनल ने ‘Jannat’, ‘3G: A killer Connection’ और ‘The Ghost’ जैसी कई अन्य फिल्मो में काम किया हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपकमिंग प्रोजेक्ट ऑफ़ सोनल चौहान
सोनल यादव का 1 अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं. “Loosey” जोकि एक इंग्लिश मूवी हैं. (Happy Birthday Sonal Chauhan) हालांकि, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कब रिलीज़ होगी|