Happy Birthday Emraan Hashmi : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी जो हिंदी सिनेमा में आविभूर्त होते हैं. इमरान हाशमी ने एक मुस्लिम परिवार में जन्म लिया. इमरान का जन्म 24 मार्च 1979 में आज ही एक दिन महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. इमरान हाशमी का पूरा नाम इमरान अनवर हाशमी हैं. जो इमरान ने बाद में फरहान हाशमी में बदल लिया था. हालांकि, इमरान ने अपना नाम वापस से इमरान हाशमी ही कर दिया था|
ये भी पड़े – 23 दिन पहले लापता हुए अपने जीजा डॉ. संजय कुमार को खोजने के लिए शेखर सुमन ने की CBI जांच की मांग|
इमरान द्वारा बॉलीवुड को एक से एक फिल्म देने के लिए तीन फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार नामांकन प्राप्त हुए हैं। इन्होंने संगीतमय, समीक्षात्मक प्रशंसनीय और व्यवसायिक तौर पर सफल फिल्में दी हैं। इमरान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत “फुटपाथ” फिल्म से की थी. जोकि असफल रही थी, लेकिन इस फिल्म के संगीत की दर्शको द्वारा काफी सराहना की गई थी. (Happy Birthday Emraan Hashmi) इस मूवी के बाद 2004 इमरान की 2 फिल्मे रिलीज़ हुई थी. पहली “मर्डर” जिसने इमरान को ऊंचाई पर पंहुचा दिया था, वही उनकी दूसरी फिल्म “तुमसा नहीं देखा” असफल रही थी. इसके बाद भी इमरान के करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहे|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लेकिन इनके करियर की चमक म्यूजिक के साथ-साथ इनके चुम्बन दृश्यों से भी हैं. इसी कारण इमरान की ज्यादातर फिल्मो में चुम्बन दृश्ये शामिल किए जाते रहे हैं. (Happy Birthday Emraan Hashmi) यही वजह हैं कि इमरान को बॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ के नाम से भी जाना जाता हैं. फुटपाथ,चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट, कलयुग, आवारापन, द किलर, दिल दिया है, गुड बॉय बैड बॉय और राज – द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ को छोड़कर अपने फ़िल्मी कैरियर के दौरान इन्होनें अभिनेत्रियों को किस किया है| इमरान कि अपकमिंग मूवीज “Tiger 3”, “Shootout at Byculla”, “Captain Nawab”, और “The Last Ride” जो अभी अंडर प्रोडक्शन में हैं|