Happy Birthday Rani Mukerji : बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुकर्जी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं. जिनका जन्म 21 मार्च 1978 में आज ही के दिन कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था. रानी के पिता राम मुकर्जी एक निर्देशक रह चुके हैं और इनकी माँ एक गायक| रानी का भाई भी एक फिल्म निर्देशक ही हैं. अभिनेत्री काजोल रानी की रिश्तेदार ही हैं|
जैसा की हम जानते ही हैं कि रानी मुकर्जी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं. जो 2005 में बॉलीवुड के 10 शक्तिशाली लोगो में सिर्फ एक महिला थी. बॉलीवुड में रानी ही एक ऐसी अभिनेत्री हैं (Happy Birthday Rani Mukerji) जिन्हे फिल्मफेयर ने 3 साल तक लगातार (2004-2006) बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री घोषित किया|
रानी मुकर्जी ने अपने करियर की शुरुआत ‘राजा की आएगी बारात’ से की थी. लेकिन उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस से कोई सफलता नहीं मिली थी. जिसके बाद उन्हें रानी को उनके पारिवारिक मित्र सलीम अख्तर ने ‘आ गले लग जा’ (1994) में रोल करने के लिए प्रस्वात दिया था. जिसको रानी के पिता द्वारा ठुकरा दिया गया था|
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रानी मुकर्जी को सफलता फिल्म ‘गुलाम’ से मिली थी. जिसने रानी को “खंडाला गर्ल” के नाम से चर्चित कर दिया. खैर इस फिल्म से उन्हें इतनी भी सफलता नहीं मिली थी हाँ लेकिन “आती क्या खंडाला” गाने से उन्होंने लोगो के दिल में अपनी जगह बना ली थी. (Happy Birthday Rani Mukerji) रानी को पहली बड़ी सफलता ‘कुछ कुछ होता हैं’ फिल्म से मिली थी इस फिल्म में रानी ने अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ काम किया था. हालांकि इस फिल्म में रानी का किरदार इतना ज्यादा नहीं था लेकिन वह इस फिल्म से निर्देशकों की नज़रो में आ गई थी. इस फिल्म के बाद रानी ने काफी फिल्मो में काम किया लेकिन उनकी फिल्मे ज्यादा सफल नहीं रही थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
रानी को अपनी अगली सफलता के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा था और उनको यह सफलता फिल्म ‘युवा’ से मिली थी. (Happy Birthday Rani Mukerji) जिसके बाद रानी ने एक से एक हिट फिल्मे की थी जैसे ‘हम-तुम’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘बंटी और बबली’. बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2004 से 2006 का सफर रानी के लिए काफी सुनहरा सफर रहा|