Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक भारतीय अभिनेता हैं. इनका जन्म 19 मई 1974 में आज ही एक दिन उत्तरप्रदेश के बुढाणा में हुआ था. (@nawazuddinsiddiqui) यह बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुके हैं. नवाज़ुद्दीन ने फिल्मो के आलावा वेब सीरीज में भी काम किया हैं. इन्होने सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज के काफी नाम कमाया हैं|
नवाज़ुद्दीन ने अपनी करियर की शुरुआत बॉलीवुड की मूवी सरफ़रोश (1999) से की जिसमे आमिर खान द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई थी. इन्होने ऐसे ही 2003 तक 3-4 फिल्मो में काम किया था. मुंबई आने के बाद नवाज़ुद्दीन ने TV सेरिअल्स में काम करने के लिए काम ढूढ़ना शुरू कर दिया था. लेकिन तब उन्हें कोई काम नहीं मिल सका और चारों ओर से बस निराशा ही नज़र आ रही थी. (Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui) 2002 से 2005 इनके पास ज्यादातर समय कोई काम नहीं था. जिसके चलते नवाज़ुद्दीन काफी परेशान भी रहते थे. हालांकि, इन्होने हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष करते हैं. जिसके बाद इन्हें एक अभिनेता के रूप में पहचान अनुषा रिजवी की पीपली लाइव (2010) से मिली थी, जिसमें इन्हें एक पत्रकार की भूमिका मिली थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
2012 में ये प्रशांत भार्गव के पतंग: द काइट (2012) में दिखाई दिये। इस फिल्म को बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव और ट्रिबेका फिल्म उत्सव में दिखाया गया था। इसमें सिद्दीकी के कार्य को फिल्म समीक्षक रोजर एबर्ट ने काफी सराहा था। इसके बाद ये फिल्म संयुक्त राष्ट्र और कनाडा में भी दिखाई गई और न्यू यॉर्क टाइम्स के समीक्षा से भी लोगों का इन पर काफी ध्यान आकर्षित हुआ। सन् 2012 में ही अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के दूसरे भाग में इन्हें प्रमुख भूमिका में लिया गया और इस फिल्म ने इन्हें एक उत्तम अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ऑफ़ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के जल्द ही 11 नए प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. (Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui) जिनमे से एक मूवी ‘Jogira Sa Ra Ra’ बन चुकी हैं और इसी साल 26 May को रिलीज़ होने वाली हैं. जिसको कुशन नंदी द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं|