Happy Birthday Rajpal Yadav: बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव @rajpalyadav जोकि एक कॉमेडी स्टार हैं और अपनी एक्टिंग के चलते अपने फैंस के दिल पर राज करते हैं. राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 में आज ही के दिन उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के गांव कुंडरा बण्डा में हुआ था. राजपाल यादव कॉमेडी स्टार होने के साथ ही एक क्रिकेट टीम मुंबई स्ट्राइकर विश्व दिव्यांग टीम टी 10 के मालिक भी हैं. राजपाल यादव ने अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री और अपने फैंस के दिलो में अपनी जगह बनाई हैं|
राजपाल यादव ने अपनी पढ़ाई भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल, लखनऊ से पूरी की हैं. राजपाल 1997 में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई के लिए रवाना हुए थे जहा उन्होंने एक टेलीविज़न शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. (Happy Birthday Rajpal Yadav) राजपाल पहली बार दूरदर्शन के एक कार्यक्रम ‘मुंगेरी लाल के भाई नौरंगी लाल’ में नजर आए थे. इस कार्यक्रम के बाद राजपाल को काफी टेलीविज़न शो के ऑफर्स भी आने लगे और उन्होंने वह शोज किए भी. जिसके बाद 1999 में राजपाल की एंट्री बॉलीवुड में ‘दिल क्या करे’ फिल्म से हुई|
इस मूवी को करने के बाद राजपाल को बॉलीवुड की काफी मूवीज में काम मिला जैसे जंगल, कंपनी, हंगामा, मुझसे शादी करोगी, भूल भुलैया जैसी बेहतरीन मूवीज में उन्होंने काम किया जिसको उनके फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया| राजपाल यादव को 2013 में एक गलत एफिडेविट फाइल करने के चलते उन्हें 10 दिन की जेल भी हुई थी. (Happy Birthday Rajpal Yadav) राजपाल यादव ने साल 2010 में ‘अता पता लापता’ फिल्म के लिए दिल्ली के व्यवसायी से 5 करोड़ का कर्ज लिया और वापस नहीं किया, जिसके कारण उन्हें 3 महीने के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राजपाल यादव कुछ महीनो में अपनी अपकमिंग मूवीज में भी दिखाई देने वाले हैं जिनका उनके फैंस द्वारा काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा हैं अब उनके फैंस का यह सबर भी कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा| (Happy Birthday Rajpal Yadav) अपकमिंग मूवी ‘Dream Girl 2’ में भी नज़र आएंगे राजपाल यादव ने आयुष्मान खुराना और अनन्य पांडेय के साथ काम किया हैं. इस मूवी को ‘राज शांडिल्या’ द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं और एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोडूस किया गया हैं|