Happy Birthday kirron Kher : किरण खेर एक भारतीय अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं. वर्तमान समय में किरण खेर चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. किरण खेर अभिनेता अनुपम खेर की धर्म पत्नी है. किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 में आज ही के दिन पंजाब में हुआ था. इनके जन्म का नाम किरण ठाकुर सिंह हैं. जो इनके परिवार वालो द्वारा इनको दिया गया था. आज किरण खेर अपने पति अनुपम खेर के साथ अपना 68 वां जन्मदिन मना रही हैं|
ये भी पड़े – गांव टोडा रायपुररानी में जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया|
किरण खेर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में एक पंजाब फिल्म ‘आसरा प्यार दा’ से की थी. इसके बाद किरण खेर ने 1996 में स्वर्गीय अमरीश पूरी के साथ ‘सरदारी बेगम’ में भी काम किया था और ये फिल्म उन दिनों काफी चर्चा में भी रही थी. (Happy Birthday kirron Kher) किरण खेर द्वारा अपनी एक्टिंग की छाप तब छोड़ी थी जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ की थी. इस फिल्म के बाद से उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ़ कर रहा था और उनकी एक्टिंग का फैन ही बन गए. इसके बाद किरण ने ज्यादातर फिल्मो में मां का किरदार ही निभाया हैं. जो लोगो द्वारा बेहद पसंद किए गए|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ऑफ़ किरण खेर
आने वाले समय में किरण खेर अपने नए प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं. हालांकि, ये कोई फिल्म नहीं हैं बल्कि, TV सीरीज हैं. जो जल्द ही आने वाली हैं.
- दिल न जाने क्यों
- कन्यादान
- प्र्रतिमा