Happy Birthday Paresh Rawal : परेश रावल हिंदी फिल्मो के एक प्रसिद्ध अभीनेता हैं. जिनका जन्म 30 मई 1955 में आज ही के दिन महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. आज परेश रावल 68 वर्ष के हो चुके हैं. अभिनेत्री और 1979 में मिस इंडिया बनी स्वरूप सम्पत के साथ इनका विवाह हो गया।
परेश रावल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1984 में की थी. तब इन्होने होली नामक एक फिल्म में सहायक किरदार निभाया था. इसके बाद 1986 में नाम नामक फ़िल्म से उनके अभिनय का गुण लोगों को पता चला। इसके बाद वह 1980 से 1990 के मध्य 100 से अधिक फ़िल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आए|
हालांकि, अब तक परेश रावल द्वारा कई फिल्मो में काम कर चुके हैं और काफी लोगो द्वारा इनकी फिल्मो को पसंद किया गया. हालांकि, परेश रावल भारत के अहमदाबाद पूर्व संसदीय क्षेत्र के पूर्व संसद थे. (Happy Birthday Paresh Rawal) और अब परेश भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
2014 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। यह 1994 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार सहायक किरदार के लिए से सम्मानित हुए। (Happy Birthday Paresh Rawal) इसके बाद इन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फ़िल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है।