बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की लाड़ली बेटी अथिया शेट्टी (Actress Athiya Shetty) का आज 30वां जन्मदिन हैं, और आज अथिया शेट्टी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अथिया के फैंस, फैमिली ने किया उनको बर्थडे विश उनको बर्थडे की शुभकामनाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अथिया के पिता यानी सुनील शेट्टी ने बेटी को कुछ अलग अंदाज़ में किया बर्थडे विश. साथ ही अपनी बेटी अथिया के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बेटी को अपनी ज़िन्दगी मानते हुए बहुत ही प्यार के साथ किया बर्थडे विश.
ये भी पड़े – गुजरात और हिमाचल के बाद अब इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
अथिया का जनम महाराष्ट्र के मुंबई में 5 नवंबर 1992 में हुआ था पिता का नाम सुनील शेट्टी और माता का नाम माना शेट्टी.अथिया शेट्टी (Actress Athiya Shetty) ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 2015 में आई “हीरो” मूवी से की थी जिसमे अथिया ने सूरज पंचोली के साथ काम किया था और यह इनकी पहली फिल्म थी. जिसके बाद अथिया ने काफी सारी मूवीज करी हैं जैसे मुबारकां, तड़प, नवाबजादे इन सभी मूवीज में अथिया ने काम किया हैं. अथिया ने अपना करियर एक्टिंग में ही बनाना हैं जिसके चलते अथिया ने अपनी पढ़ाई न्यूयोर्क फिल्म अकेडेमी से पूरी की थी.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अथिया को एक्टिंग में दिलचस्पी थी जिसके चलते वह 18 साल की उम्र में ही न्यूयोर्क चली गई थी. अथिया ने फैशन डिज़ाइनर, इंटीरियर डिज़ाइनर और आर्किटेक्ट के रूप में काम किया हैं यही नहीं अथिया ने “रेमो डांस एकेडेमी” से डांस की ट्रेनिंग भी ली हैं. अथिया (Actress Athiya Shetty) को फिल्मफेयर अवार्ड्स द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदापूर्ण’ की श्रेणी में नामांकित किया गया था. वह ‘सूरज पंचोली’ के साथ म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘ओ खुदा’ में भी नजर आई थी.