नई दिल्ली। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) से जिस तरह की आलराउंड प्रदर्शन की जरूरत टीम को थी उन्होंने वो कर दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले हार्दिक ने अपने बल्ले का दम दिखाया तो वहीं दूसरी पारी में गेंद से भी धमाल मचा दिया। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अपने टी20 क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक लगाया और भारत को स्कोर को 198 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं दूसरी पारी में जोरदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। हार्दिक के इस आलराउंड प्रदर्शन ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या को इस मैच में प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) भारत की तरफ से किसी मैच में 50 रन बनाने वाले और 4 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ऐसा कमाल किसी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था। हां, युवराज सिंह ने एक मैच में 50 रन और तीन विकेट जरूर लिए थे, लेकिन अब हार्दिक पांड्या उनसे आगे निकल गए। वैसे वर्ल्ड क्रिकेट में एक मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले साथ ही 4 विकेट लेने के मामले में तीन खिलाड़ी हार्दिक से आगे हैं। ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन और मो. हफीज ने हार्दिक से पहले ऐसा कमाल किया है।
हार्दिक पांड्या का आलराउंडर प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 51 रन की बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 62वें मैच में पूरा किया। इसके अलावा गेंदबाजी में तो उन्होंने करिश्मा कर दिया और इंग्लैंड टीम की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने अपने स्पैल के पहले दो ओवर में जेसन राय को 4 रन, डेविड मलान को 21 रन जबकि लियाम लिविंगस्टोन को शून्य पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में अपना चौथा शिकार सैम कुर्रन का किया और उन्हें 4 रन पर आउट किया। इस मैच में हार्दिक ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किया।