उत्तर प्रदेश: हरदोई (Hardoi Video) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे शराब के नशे में धुत एक युवक को उसकी पत्नी पिटते हुए नज़र आ रही है मामले हरदोई जिले के कछौना क्षेत्र के गांव भानपुर का बताया जा रहा है. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर दाल दिया. मामले का पता चलने पर इलाके के सीओ ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी|
क्या है मामला : कछौना क्षेत्र के गांव भानपुर निवासी अमित अवस्थी बालामऊ रेलवे गंज में किराये से रहकर निजी दुकान पर नौकरी करता है। अमित आए दिन शराब पीकर घर पहुंचता और सबको परेशान करता। शुक्रवार को अमित शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी शिखा ने ननद और सास के साथ मिलकर गालिया देते हुए उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी।
हरदोई में पत्नी ने शराबी पति को डंडों से पीटा,
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
कछौना के बालामऊ का बताया जा रहा वायरल वीडियो।@Uppolice @hardoipolice#UttarPradesh #viralvideo#Hardoi #हरदोई @abcnewsmedia pic.twitter.com/UnytUCvFNC— Aanchal Dubey (@AanchalDubey21) January 13, 2023
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान पड़ोसी अमित को बचाने भी पहुंचे, लेकिन घर की महिलाओं ने उन सब को खदेड़ दिया और अमित को जमकर पीटा। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच करने पहुंची। मामला पारिवारिक था, इसलिए पुलिस वापस लौट आई। इस संबंध में सीओ विकास जायसवाल का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग तरह-तरह की टिपड़ियाँ कर रहे है| (Hardoi Video)