सिरसा।।(सतीश बंसल)। हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव साहूवाला द्वितीय स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए विशेष सामूहिक भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला ने की। ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और बच्चों को प्रेमपूर्वक भोजन करवाया। इस मौके पर प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि बच्चों की सेवा ईश्वर की सेवा है। जब हम उनके साथ समय बिताते हैं, तो हमें भी एक नई ऊर्जा मिलती है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
मनीष सिंगला ने भी कहा कि हमें बच्चों को सिर्फ शिक्षा नहीं, संस्कार भी देने की ज़रूरत है। आज जरूरत हैं कि बच्चों के कदमों को सही दिशा दी जाए। मनीष सिंगला ने कहा कि अपने आप को परमात्मा के हाथ में सौंप दो, फिर आप देखेंगे कि भगवान की अटूट कृपा आप पर बरसेगी। इसी के साथ शांत रहने की कला भी सीखिए।
ये भी पड़े-श्री अग्रवाल सभा सिरसा संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की
इस दौरान सिंगला परिवार की तीनों पीढ़ियों प्रो गणेशी लाल, उनके बेटे मनीष सिंगला व पौत्र लक्ष्य सिंगला ने अपने हाथ से बच्चों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया, और पूरे स्कूल परिसर में आनंद और उमंग का माहौल रहा। सावन के पहले सोमवार की बच्चों को बधाई भी दी गई और इसी के साथ बच्चों का आशीर्वाद भी लिया गया। इस मौके पर सरपंच रतना रानी, प्रिंसिपल मंजू पूनिया, प्रवक्ता हरीश चन्द्र, प्राध्यापक रामचंद्र, निज़ी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिजारनिया, स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान ओम प्रकाश, कृष्ण राव, सुमन देवी सहित स्टाफ के सदस्य व गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे ।