सिरसा। (सतीश बंसल) भारतीय जाट विकास मंच की मुहिम के तहत (Maharaja Suraj Mal) राजस्थान के ढाबा गांव में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित की गई। मंच के महासचिव हनुमान गोदारा ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हर्ष कुमार होडल ने अपने कर कमलों से किया। हर्ष कुमार ने बताया कि मुंबई से 180 किमी. दूर महाराष्ट्र के नासिक जिले की मालेगांव तहसील में जाटों के 22 गांव हैं।
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में खिलौने डिजाइन और बनाने पर कार्यशाला आयोजित|
पानीपत की तीसरी लड़ाई में पेशवा ब्राह्मण व मराठे लगभग 4 हजार परिवार अपने साथ लाये थे। जब लड़ाई में पेशवाओं की हार हुई तो तमाम परिवार मारे गये और बचे-खुचे परिवारों ने भरतपुर महाराजा सूरजमल के किलों में पनाह ली थी। (Maharaja Suraj Mal) महाराजा सूरजमल ने कड़कती सर्दी (जनवरी 1761) में इनको पूरे अतिथि सत्कार के तहत घायलों आदि की देखभाल की तथा इन परिवारों को इनके घरों तक सकुशल पहुंचाने के लिए अपनी सेना के रोहतक व हिसार जिले के जाट सैनिक साथ भेजे। जो उन्हें बड़ी इज्जत के साथ वहां उनके घरों तक ले गये। यह काम उस समय किसी भी कल्पना से परे था।
महाराजा सूरजमल और रानी किशोरी की शानदार मेहमानबाजी तथा इन हरियाणवी सैनिकों की जिन्दादिली इंसानियत पर मराठा समाज कायल हो गया और इस समाज ने ऐसे नेक सैनिक जो कुंवारे थे, उनको अपनी बेटियां देकर अपनी जमीन पर बसाने का फैसला लिया। (Maharaja Suraj Mal) समय अपनी गति से चलता रहा और आज लगभग 250 वर्ष बाद इनके 22 गांव आबाद हो गये, जो आज महाराष्ट्र में इन गांवों के लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। यहाँ के (टोकडा) गांव में फिल्म अभिनेता व नेता धर्मेन्द्र ने अपनी माता सन्तकौर देवी के नाम हाई स्कूल बनवाया है। धर्मेन्द्र ने मुम्बई महानगर में पहली बार जाट सभा व जाट भवन की स्थापना की है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर समस्त भारत में जाटों के गु्रप बनाकर जाट समाज को नई दिशा देने वाले राजबीर सिंह कुशवाहा, भारतीय जाट विकास मंच अध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, राजीव सिहाग, राजबीर सिहाग, प्रदीप बैनीवाल पूर्व चेयरमैन, संगरिया बीएन स्कूल के व्यवस्थापक चौधरी बहादुर सिंह गोदारा, हर्ष झिंझा, भारूखेड़ा के पूर्व सरपंच गगनदीप, सुरजीत भादू, कश्मीर सहारण चौटाला, (Maharaja Suraj Mal) सीकर इंपल्स कोचिंग सेंटर के संचालक महावीर हुड्डा, प्रेम सहू, ध्रुवराज गोदारा, चौधरी देवीलाल बैनीवाल, जिन्होंने मूर्ति स्थापना हेतु जमीन प्रदान की, उनकी पौत्री अनीता बैनीवाल, विजय सिंह डूडी, कुलचंद्र, ढाबा गांव के सरपंच प्रतिनिधि रमनदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।