भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा (Haryana) 2061 प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक कैथल जाट धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कंवरपाल ने की और संचालन प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने किया। बैठक में विशेष रूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रांत महामंत्री हवासिंह मैहला और प्रांत मंत्री देवीलाल गुराना उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक विषय एवं श्रमिक हित मांगों बारे विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों के कार्य न होने के चलते नाराजगी जाहिर की सबके विचार-विमर्श के उपरांत आर-पार आंदोलन के लिए सहमति बनी।
सभी पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव का समय है और पिछले साढ़े नौ साल से सरकार ने विद्युत विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों के हित में कार्य नहीं किए हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। संगठन के मुख्य मांग सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की नियमितीकरण पॉलिसी बनाने में विद्युत विभाग के सभी अनुबंधित कर्मचारी (कौशल रोजगार निगम रोल, पार्ट टाईम, अनस्किल्ड) सभी को शामिल किया जाए,
ये भी पड़े– टाईगर डाॅग” को साथ लेकर एनसीबी (NCB) सिरसा निकली एनएच–9 पर
जोखिम भरे कार्य को देखते हुए रिस्क अंलाऊस दिया जाए, थर्मलों को लेकर 12 जून को हुए समझौते को लागू कर पोलिसी में शामिल करने, कैशलश मैडिकल पोलिसी में शामिल करने, सेवानिवृत्त पर एक मुश्त राशि और जिन कर्मचारियों को अनुभव का लाभ नहीं दिया, अनुभव जोडऩा और अब तक सरकार, विभागीय और कौशल की हुई बैठकों में हुए सहमति को तुरंत प्रभाव से लागू करना, जिसमें मुख्य वेतन बढ़ोतरी, अनुभव आधार पर वेतन, चिरायु कार्ड लागू करना। (Haryana)
इनको लेकर संगठन आंदोलन का बिगुल बजाएगा, जिसमें 29 जुलाई को करनाल में प्रदर्शन किया जाएगा और अगर मांगें नहीं मानी तो प्रदर्शन को अनिश्चितकालीन धरने में तबदील कर दिया जाएगा। इसको लेकर 24 जून से 30 जून तक प्रत्येक सब डिवीजन में गेट मीटिंग के माध्यम से संगठनात्मक मांगों का प्रचार-प्रसार करते हुए पम्पलेट लगाए जाएंगे। 4 जुलाई को सभी सर्कलों मे अतिरिक्त उपायुक्त, अधीक्षक अभियंता एवं मुख्यालयों पर चीफ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
5 जुलाई से 15 जुलाई तक सभी विधायकों और सासंदों को ज्ञापन दिया जाएगा। 16 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पर ज्ञापन दिया जाएगा। अगर फिर भी सरकार गहरी निंद्रा से नहीं जागती तो 29 जुलाई को करनाल में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। कर्मचारियों की अनदेखी का खामियाजा सरकार ने लोकसभा चुनाव में भुगतान किया है, आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार द्वारा श्रमिकों के प्रति लिए गए सकारात्मक कदम पर ही संगठन का फैसला निर्भर करेगा। (Haryana)
चुनावी गणित बनाने व बिगाडऩे में कर्मचारियों की अह्म भूमिका होगी। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष धर्मबीर चहल, कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला, संगठनमंत्री विक्रम श्योराण, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, बलिन्द्र सिसमौर, प्रदेशसचिव सुभाष शर्मा, चरणजीत वर्मा, सलाहकार सुरेंद्र जांगड़ा, प्रैस सचिव रविन्द्र हुड्डा, सह-कोषाध्यक्ष विकास बैनीवाल, कार्यकारिणी सदस्य खुशीराम, अमरजीत सहाराण व लोकेश भयाणा उपस्थित रहे।