पंचकूला, 24 मई- हरियाणा सिविल सचिवालय ने पहली (HAREDA T20) हरेडा टी20 चौंपियनशिप लीग-2023 जीत ली है। ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 में खेले गए फाइनल मुकाबले (डे-नाइट) में हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की टीम ने हरियाणा राज्य भण्डारण निगम की टीम को 39 रन से हराया। इस अवसर पर नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के महानिदेशक एस. नारायणन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाड़ियों का मनोबल बढाया।
ये भी पड़े – Panchkula : साइलेंसर से पटाखे बजाने वाली 14 बुलेट मोटरसाईकिल जब्त|
इससे पहले हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। सिविल सचिवालय की ओर से कार्तिक सिरसा ने सबसे अधिक 30 गेंदों पर 40 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने शानदार 4 चौके लगाए। मोहित खरब ने 5 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, वहीं टीम के कप्तान नसीब ने 3 चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 31 रन बना कर टीम को 170 तक पहुंचाया। हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से साहिल, धर्मेन्द्र यादव और दीप ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्षय का पीछा करने उतरी हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की टीम के बल्लेबाज सिविल सचिवालय के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और पूरी टीम 19.3 ओवरों में 131 रन पर ढेर हो गई। (HAREDA T20) हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से टीम के कप्तान यश रोहिला ने सबसे अधिक 26 गेंदों पर 34 रन बनाए जबकि धर्मेन्द्र यादव ने 4 चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली पर टीम की हार को न टाल सके। हरियाणा सिविल सचिवालय की ओर से हिमांशू ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हरियाणा सिविल सचिवालय के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच और सुनील को बैस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। वहीं हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की टीम के साहिल ने मैन ऑफ द सीरीज और बैस्ट बैटसमैन का खिताब अपने नाम किया| प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। (HAREDA T20) नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के महानिदेशक श्री एस. नारायणन ने हरियाणा सिविल सचिवालय की विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और विजेता तथा रनर अप टीम के खिलाडियों को आगामी टूर्नामेंट के लिए और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।