सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयास से गांव रामगनरियां (Ramnagariya) में बड़ी सीवर लाइन डालने का कार्य प्रगति पर है, विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने इस कार्य का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार से कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। बांदरो वाली पुलिया स्थित हनुमान मंदिर से गांव रामगरियां तक और पूरे गावं में सीवर पाइप लाइन डालने के कार्य पर करीब 06 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इससे ग्रामीणोंं बरसाती और दूषित पानी की निकासी की समस्या से निजात मिल जाएगी।
ये भी पड़े– Maharaja Agrasen स्कूल की छात्रा कोमल गर्ग (आईएएस) का किया गया भव्य स्वागत
गौरतलब हो कि गांव रामनगरियां अब नगर परिषद सिरसा की परिधि में आ गया है। इस योजना के तहत बांदरो वाली पुलिया से गांव रामनगरिया तक सडक़ के दोनो ओर बडी पाइप लाइन डाली जाएगी इसके साथ ही गांव रामनगरियां में भीतर सीवरेज लाइन डाली जाएगी। जिससे रामनगरिया को अब जलनिवासी की समस्या का सामना नहीं करना होगाद्ध इसके साथ ही नगर में चतरगढ़पट्टी मोहल्ला, बूटाराम कालोनी, ऑटो मार्केट क्षेत्र में भी सीवर लाइन डाली जाएगी। बूटाराम कालोनी वासी काफी समय से जल भराव की समस्या का सामना करन रहे थे। उन्होंने अपनी समस्या विधायक गोपाल कांडा के समक्ष रखी तो समस्या का समाधान करवाया, अब उक्त क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन डाली जाएगी।
बांदरों वाली पुलिया के समीप श्री हनुमान मंदिर के पास पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खोदाई कार्य का विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने इस कार्य का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार से अनुरोध किया कि इस कार्य में तेजी लाई जाए ताकि बरसात से पूर्व जलभराव की समस्या से निजात पाई जा सके। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने नगर की हर छोटी-बडी समस्या के समाधान के लिए प्रोजेक्ट और एस्टीमेंट तैयार कर सरकार के समक्ष रखा साथ ही मुख्यमंत्री से बातचीत की। सरकार ने उनके हर कार्य के लिए धनराशि जारी करने में जरा भी देर नहीं की। उन्होंने कहा कि सिरसा शहरी और सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे है और अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस मौके पर नरेंद्र कटारिया, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव आदि मौजूद थे। (Ramnagariya)