पंचकूला मई 27: हरियाणा रागनी लोकगायक व (Haryana Governor) पंचकूला निवासी सौरव शर्मा अत्रि की पुस्तक- हरियाणवी संस्कृति के प्रति पत्र- पुष्प, कार्यक्षेत्र ,योगदान एवं उपलब्ध्यिों का विमोचन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा हरियाणा राजभवन में किया गया। सौरव शर्मा हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग में वरिष्ठ आशुलिपिक के पद पर कार्यरत हैं और एक सरकारी कर्मचारी के पद पर रहते हुए उन्होने ये उपलब्धि प्राप्त की है।
सौरव शर्मा मूल रूप से करनाल जिला के बाहरी गांव के हैं और बचपन से ही पंचकूला जिलें में रह रहे हैं। सौरव का कहना है कि उन्हें अपनी माता कमलेश शर्मा, पिता सतीश शर्मा, (Haryana Governor) बडे भाई गौरव शर्मा और अपने संगीत गुरू रजनीश भंडारी व प्रदीप कुमार व अध्यापकों के आशिवार्द व सहयोग से अपनी हरियाणवी संस्कृति के प्रति कार्य करने की प्ररेणा मिली है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सौरव शर्मा ने अब तक हरियाणवी रागनी विधा में अनेंकों पुरूस्कार प्राप्त किए है और न केवल हरियाणा में बल्कि अन्य राज्यों में जाकर हरियाणवी रागनियों व हरियाणवी संस्कृति का प्रचार किया है और इस संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाया है। (Haryana Governor) पंचकूला व चंडीगढ जहां लोग हरियाणवी रागनियों से अपिरिचत थे आज सौरव शर्मा ने अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से यंहा हरियाणवी संस्कृति को अपनी रागनियों द्वारा एक नई पहचान दी है।