सिरसा ।(सतीश बंसल इंसां )हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Haryana NCB ) के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई. पी. एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के दिशा निर्देश में समुचे हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए एवं नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा ने डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राकेश कुमार एवम् उसकी पुलिस टीम ने नशा तस्कर के घर दुकान पर धावा बोला। इस तलाशी अभियान में उस घर की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है ।
जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Haryana NCB ) यूनिट सिरसा के डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि सिरसा यूनिट द्वारा नशे के हॉटस्पॉट इलाके में बिना बताए रैड की गई और चिन्हित घर की तलाशी ली गई है। इस अभियान में उस घर की तलाशी ली गई जिनके ऊपर पहले से एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं । जानकारी देते हुए बताया की गांव चोरमार में संदिग्ध नशा तस्कर है जो पंजाब से नशे का नेटवर्क चलाता है। यूनिट को आज सुचना मिली की वह अभी चोरमार अपने घर आया हुआ है । सूचना पाकर हरियाणा एनसीबी की टीम राजपत्रित अधिकारी को साथ लेकर गांव चोरमार में उसके ठिकाने पर दबिश दी। लेकिन उसके घर पर ताला लटका मिला। फिर टीम उसके दूसरे ठिकाने पर दबिश देकर तलाशी ली तो वह मौके से गायब मिला ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यह अभियान भी नशा तस्करों पर बहुत भारी चोट है | सिरसा यूनिट के डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि यह अभियान बिना किसी को सूचित किए चलाया गया है। यह रैड हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के निर्देश पर नशीले पदार्थ माफियों की चैन को तोड़ने को लेकर की गई है। पुलिस टीम द्वारा चिन्हित घर में पहुंचकर घर के दरवाजे खुलवाऐ गये | जब घरवालों ने अपने घरों के गेट खोले तो बाहर पुलिस पार्टी को देख घबरा गये। एनसीबी पार्टी ने तुरन्त डॉग की मदद से घरों में तलाशी लेनी शुरू कर दी एकदम मोहल्ले में डॉग सहित पुलिस पार्टी को देख कर आस-पड़ोस के लोग भी एक बार सोचने को मजबुर हो गए। तलाशी के समय हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के डॉग स्कोड़ की टीम को भी साथ लिया गया था। इस सर्च अभियान के दोरान आस-पास के ईलाको की भी अलग से तलाशी ली गई थी।
ये भी पड़े-श्री मारूति मंदिर से Gobind Kanda ने भंडारे के लिए धर्म ध्वजा दिखा ट्रक और सेवादार किए रवाना
\एनसीबी के इस सर्च अभियान में कोई भी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। यूनिट डीएसपी दलीप सिंह ने बताया की नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिऐ विशेष अभियान चलाया गया हैं | नशीले पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उन व्यक्तियों पर गुप्त रूप से निगरानी रखी जा रही हैं। इसके अलावा सम्पूर्ण हरियाणा में जिन-जिन कालॉनी, कस्बे एवं गावों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्ति अपना ठिकाना बनाऐ हुऐ हैं, वहा भी इस प्रकार से चैकिंग अभियान चलाएं जाऐंगे ओर हरियाणा में नशा तस्करों को उनके असली घर जेल की सलाखें दिखाई जायेगी ताकि सम्पूर्ण हरियाणा को नशा मुक्त किया जा सकें।(Haryana NCB)