सिरसा | (सतीश बंसल) | हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण पॉलिसी के विरोध स्वरूप सिरसा बस स्टैंड वर्कशॉप के प्रांगण में 10 से 12 तक यानी 2 घंटे हरियाणा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भारी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर, चमनलाल स्वामी, निर्दोष कुमार, आत्माराम बरासरी, अमरजीत ने की एवं प्रदर्शन सभा का संचालन प्रधान भीम सिंह चक्कां द्वारा किया गया।
ये भी पड़े – हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को दिया गया सम्मान|
कर्मचारी संघ जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि प्रदर्शन में एसकेएस जिला वरिष्ठ उपप्रधान मदनलाल खोथ की मौजूदगी में वर्कशॉप मैनेजर मनोज कुमार शर्मा के मार्फत हरियाणा सरकार को परिवहन मंत्री द्वारा स्थानांतरण पॉलिसी के विरोध में ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया गया। इसके साथ-साथ मांग की गई कि हरियाणा सरकार अपने वायदे से पीछे हट कर रोडवेज के कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी करते हुए जहां 50 से 60 किलोमीटर स्थानांतरण की बात रखी गई थी, वही 200 ढाई सौ से लेकर 300 किलोमीटर तक के कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, जिससे कर्मचारी खफा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपने परिवार से दूर जाकर सरकार के अंधे के रवैया को एकमत होकर विरोध प्रकट करते हैं, इसे सरकार तुरंत वापिस करते हुए आपसी स्थानांतरण की नीति को प्राथमिकता देकर तबादला करें अन्यथा आने वाले समय में रोडवेज का कर्मचारी भारी से भारी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रोडवेज का कर्मचारी 11 जून को फरीदाबाद स्थित परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा के आवास का घेराव करेगा। (Haryana Roadways)