सिरसा। (सतीश बंसल) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लगातार बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ अपने हाथ बढ़ा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कमेटी सदस्यों ने गांव मल्लेवाला, नेजाडेला कलां, बुढाभाणा, फरवाई, सहारनी, रंगा, किराड़कोट, मत्त्तड़, लहंगेवाला सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ प्रभावित लोगों को सूखा दूध, चाय, चीनी, पानी व लंगर की सेवा की। (Haryana Sikh Gurdwara Management)
ये भी पड़े – सभी को मिलजुलकर संकट की स्थिति से निपटना होगा: श्रीकांत जाधव
कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने कहा कि जब-जब भी देश तो क्या विश्व में कहीं कोई आपदा आई है, तब-तब सिख कौम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तन-मन-धन से बढ़ चढ़कर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बाढ़ पीडि़तों के साथ खड़ी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर बाबा गुरमीत सिंह मीत प्रधान तिलोकेवाला ने कहा कि बाढ़ पीडि़तों के लिए लगातार लंगर की सेवा की जा रही है, जिसमें महिलाएं भी बढ़ चढ़कर सहयोग कर रही है और जब तक संकट टल नहीं जाता और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, ये सेवा अनवरत जारी रहेगी। इस अवसर पर प्रकाश सिंह साहुवाला सदस्य, जगसीर सिंह एग्जीक्यूटिव मेंबर, मालक सिंह भावदीन, गुरमीत सिंह सीवन सदस्य, साहिब सिंह सदस्य, संत बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, संत सेवानंद केवल, परमजीत सिंह माखां मेंबर, संत पुरषोतम दास तख्तमल, बाबा अजीत सिंह रघुआना, बाबा निर्मल सिंह फग्गू सहित अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित थे। (Haryana Sikh Gurdwara Management)