हरियाणा (Haryana) राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एडीजीपी श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डी.आई.जी सिमरदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्रीमती नितिका गहलौत, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक कार चालक से 19 किलो डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
ये भी पड़े– Camp के दौरान आई 124 समस्याओं में से उपायुक्त ने अधिकतर समस्याओं का किया मौके पर ही समाधान
जिसकी जानकारी देते हुए एचएसएनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बतलाया कि सिरसा यूनिट की एक पुलिस टीम एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड चौक सिरसा में मौजूद थी । तभी किसी खास मुखबर ने सूचना दी की करण ढिल्लों उर्फ गैवी जो डोडा पोस्ट का धंधा करता है जो अभी हुंडई सैंटरो गाड़ी में भारी मात्रा में डोडा पोस्त लेकर फ्रेंड्स कॉलोनी से हाउसिंग बोर्ड होते हुए पनिहारी की तरफ जाएगा । तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एएसआई अशोक कुमार ने अपनी पुलिस टीम से हाउसिंग बोर्ड चौक पर नाकाबंदी शुरू कर दी ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुछ देर बाद एक हुंडई सैंटरो कार आती हुई दिखाई दी । जब कार को रुकवाया गया और ड्राइवर से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम करण ढिलो बताया । शक के आधार पर तब मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवक और गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार की डिगी से एक कट्टा बरामद हुआ । कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें डोडा पोस्त था । कंप्यूटर कांटे पर कट्टे का वजन करने पर कुल वजन 19 किलोग्राम हुआ । इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए कथित आरोपी की पहचान करण ढीलो उर्फ गेवी पुत्र जितेंद्र पाल निवासी पनियारी हाल निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है। इस मामले में सिविल लाइन थाना सिरसा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (Haryana)
इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया की पकड़े गए कथित आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं । जिसमें आरोपीय माननीय अदालत से जमानत पर बाहर है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि HSNCB प्रमुख श्री ओ पी सिंह एडीजीपी का स्पष्ट संदेश है कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।