पंचकूला, 20 दिसंबर- हरियाणा योग आयोग की बोर्ड मीटिंग पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेडबिशप में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन (Dr. Jaideep Arya) डाॅ0 जयदीप आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार को लेकर कई अत्यन्त महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस अवसर पर हैल्थ केयर स्कील सेक्टर काउंसिल जो केन्द्रीय कौशल रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है, उसके साथ भी हरियाणा योग आयोग ने एक एमओयू हस्ताक्षर किया। इस मौके पर काउंसिल की प्रतिनिधि अंषु वर्मा एवं प्रियंका दिल्ली से विषेश रूप से उपस्थित रहे|
हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व प्रत्येक जिला स्तर पर आयुश योग केन्द्र स्वीकृत किया था। उसके लिए आयुष विभाग ने अब 110 करोड़ का बजट प्रस्तावित कर दिया और प्रत्येक जिला स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग को स्थान चिन्हित करने के लिए भी पत्र जारी कर दिया गया है।
ग्राम स्तर पर लगभग 400 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति (Dr. Jaideep Arya) हो चुकी है एवं 600 की नियुक्ति की प्रक्रिया वर्तमान में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से चल रही है। इसके साथ ही शहरी स्तर पर प्रत्येक काॅलोनी और पार्क में योग शिक्षक लगाने हेतु 40 से 60 साल तक के महिला-पुरुषों का चयन 10,000 रूपये प्रतिमाह में लोगों को प्राथमिक यौगिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भेजा जा चुका है।
ये भी पड़े – क्राइम ब्रांच नें 2 चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार|
इस अवसर पर यह भी तय हुआ कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार अभियान ‘‘स्वामी विवेकानंद जंयती (युवा दिवस)‘‘ से लेकर ‘‘महर्शि दयानंद सरस्वती जयंती‘‘ तक प्रदेश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्व विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। इस सूर्य नमस्कार के अभियान में पुलिस आईटीबीपी एवं सेना को भी सम्मिलित करने की योजना को भी अन्तिम रूप दिया गया।
सूर्य नमस्कार के अभियान में जिला एवं राज्य स्तर पर भी पुरस्कार दिये जायेंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 2 लाख रूपये का उस (Dr. Jaideep Arya) संस्था को दिया जायेगा, जिसने उत्कृश्ट कार्यक्रम किया हो। इस विशय को लेकर शिक्षा विभाग ने शीघ्र ही सभी राजकीय, एडिड और प्राईवेट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को पत्र जारी करने का भी निष्चय किया।खेल विभाग की ओर से भी प्रत्येक स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
आईटीबीपी द्वारा भी इस कार्यक्रम को भानू ट्रेनिंग सेंटर, रामगढ़, पंचकूला में लगभग 4000-5000 की संख्या के साथ करवया जायेगा। भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत की ओर से भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया जायेगा, जिसमें लगभग 10000 की संख्या रहेगी। सीजीटी विश्वविद्यालय, गुरूग्राम ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जायेगा। महिला आयोग की ओर से भी इस कार्यक्रम का आयोजन अधिकतम संख्या के साथ किया जायेगा। इसके अतिरिक्त बैठक में आये हुए विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं ने इस कार्यक्रम को अधिकतम भागीदारी के साथ भव्य रूप से करने को कहा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हरियाणा योग आयोग ने प्रस्तावित किया है कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री एवं समापन समारोह मुख्यमंत्री महोदय के कर कमलों द्वारा हो। इस अवसर पर राज्य एवं केन्द्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का दायित्व हरियाणा योग आयोग के सभी सदस्यों को अपने-अपने जिले अनुसार सौंपा गया। बैठक में आयुश विभाग से सहायक निदेशक सुशमा नैन, शिक्षा (Dr. Jaideep Arya) विभाग से संयुक्त निदेशक रविन्द्र कुमार, खेल विभाग से सहायक निदेशक योगा लक्ष्मी पंत, कृष्णा आयुश विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅ0 नरेश भार्गव एवं हरियाणा योग आयोग के नव-नियुक्त उपाध्यक्ष डाॅ0 रोशन लाल एवं सदस्यगण डाॅ0 मनीश कुकरेजा, डाॅ0 पवन गुप्ता, नरेश कुमार, सुमेस्ता, डाॅ0 कुलदीप, डाॅ0 मदनमानव, जय पाल, पंकज के साथ-साथ भानू ट्रेनिंग सेंटर, आईटीबीपी के डीआईजी राजेष षर्मा एव राजेन्द्र अधिकारी, डाॅ0 सपना नंदा, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय से डाॅ0 मंजु एवं ब्रह्य प्रकाश भी उपस्थित थे।