आईपीएल 2022 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एकतरफा जीत हासिल की। बैंगलोर की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन के बड़े अंतर से हराया। आरसीबी की यह 12 मैचों में सातवीं जीत है और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम बैंगलोर के 192 रन के जवाब में 125 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 73 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं वनिंदु हसरंगा ने पांच विकेट झटके।
बैंगलोर के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की पहली गेंद पर कप्तान केन विलियमसन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल ने अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया।
एडेन मार्कराम ने इसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। लेकिन हसरंगा ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कराम को 21 रन के स्कोर पर आउट कर तीसरा झटका दिया।
राहुल त्रिपाठी ने इस बीच दूसरे छोर से रन बनाते हुए छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन हसरंगा ने पूरन को भी आउट कर हैदराबाद को बैकफुट पर ला दिया।
राहुल ने कुछ देर तक तेज तर्रार शॉट खेले लेकिन 16वें ओवर में उन्हें हेजलवुड ने 58 के स्कोर पर आउट किया। हैदराबाद ने इसके बाद देखते-देखते 21 रन बनाने में अपने आखिरी के पांच विकेट गंवा दिए और 125 के स्कोर पर सिमट गई।
बैंगलोर की टीम ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।
फाफ डुप्लेसिस ने इसके बाद रजत पाटीदार के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। डुप्लेसीस ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। जबकि रजत अपने अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर आउट हुए।
ग्लेन मैक्सवेल ने इसके बाद डुप्लेसिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। मैक्सवेल 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने इसके बाद फजल हक़ फारूकी के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाकर 25 रन बनाए और आठ गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे।