Havan Yagya – डबवाली रोड पर एयरफोर्स के नजदीक स्थित माता पद्मावती धाम में विश्व शांति हेतु हवन संपन्न हुआ। धाम के प्रवक्ता मानक चंद जैन ने बताया जिस प्रकार विश्व में बड़े-बड़े देशों के बीच युद्ध का तनाव बढ़ता जा रहा है और हथियारों का प्रयोग करते हुए निर्दोषों को मारा जा रहा है, उनकी आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया। इस यज्ञ में राजेंद्र कुमार ने बतौर यजमान शिरकत की। जैन ने बताया कि बीती 30 जनवरी को धाम के संस्थापक दीप सागर का स्वर्गवास हो गया था। उनकी पत्थर की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ जिसका सौभाग्य अमरचंद नाहटा भादरा वालों को मिला।
ये भी पड़े– संस्थाओं ने चलाई पौधारोपण मुहिम (Campaign) , 15 अगस्त तक 1500 पौधे होंगे रोपित
बाहर से पधारे सभी श्रद्धालुओं ने मस्तक झुका कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इससे पूर्व माता पद्मावती का पंचामृत अभिषेक दूध दही गन्ने का रस नारियल पानी आम रस अनार रस से किया गया। दोपहर में अटूट लंगर चला। बिंदू जैन के कर कमलों से मां का श्रृंगार किया गया। सुप्रसिद्ध गायक मनोज जैन मुरैना वाले, अमित सिंघी सिरसा, मानकचंद जैन व रवि गर्ग ने मां की भेंटे गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया और पूरा पंडाल मां की भक्ति में झूम उठा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर कृष्ण कुमार गुप्ता फैशन कैंप वाले, विपिन बंसल, विमल वेद, रवि गर्ग, डॉक्टर महेश जिंदल, सुभाष वर्मा, राजेंद्र मित्तल, भूपेंद्र जैन, ललित जैन, मानकचंद जैन, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, बृजमोहन, तिमेश बागड़ी, राधेश्याम अग्रवाल, उमा कंसल, राजकुमार जैन, प्रेम मोटर वाले, स्मृति सिन्हा आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । (Havan Yagya)