सिरसा। (सतीश बंसल) भारत विकास परिषद शाखा, ऐलनाबाद द्वारा (Havan Yagya) वैशाख मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 5 मई 2023 को श्री गौशाला थाना रोड, ऐलनाबाद में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। गौरी शंकर लढा व पूजा लढा ने जोड़े के रूप में बैठकर हवन यज्ञ में आहुतियां दी।
ये भी पड़े – Sirsa : श्याम बगीची में दस दिवसीय योग शिविर आरंभ किया गया|
गौशाला स्थित मंदिर के पुजारी पंडित दीपचंद ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न करवाया। उपस्थित सभी भक्तजनों ने यज्ञ में पूर्ण आहुति दी और पूर्णाहुति के उपरांत भगवान की आरती की गई। आरती के तत्पश्चात सभी ने यज्ञ की परिक्रमा कर भगवान का प्रसाद लिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भारत विकास परिषद शाखा, ऐलनाबाद के गौ सेवा संयोजक अंजनी लढा ने बताया कि प्रत्येक पूर्णिमा और अमावस्या को शाखा ऐलनाबाद की ओर से श्री गौशाला में हवन यज्ञ करवाया जाएगा। (Havan Yagya) इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष भोजाराम मेहता, हरिप्रसाद लढा, मालचंद मित्तल, मनजीत धींगड़ा उपाध्यक्ष सेवा, अंजनी लढा संयोजक गौ सेवा, संजय जसरासरिया, गौरी शंकर लढा व शाखा सचिव एडवोकेट प्रवीण शर्मा सहित गौशाला के सदस्य व आम जन उपस्थित रहे।