पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को मस्जिद में हुए आतंकी हमले के (Suspected Attacker) कारण अबतक 93 लोगो की मौत हो चुकी हैं| इस बीच राहत बचाव में जुटे अधिकारियों ने भयावह हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध आतंकी का कटा हुआ सिर बरामद कर लिया है। अधिकारियों का मानना है कि इसी शख्स ने मस्जिद में ज़ुहर की नमाज के दौरान इतने भयानक वारदात को अंजाम दिया और साथ ही खुद को भी उड़ा लिया था।
घटनास्थल पर हमलावर का कटा हुआ सिर बरामद
पुलिस अधिकारी मोहम्मद एजाज खान ने जियो टीवी को बताया कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला प्रतीत होता है और संदिग्ध हमलावर का सिर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में घटनास्थल से बरामद किया गया है। जियो टीवी ने उनके हवाले से कहा कि यह संभव है कि (Suspected Attacker) हमलावर विस्फोट से पहले ही पुलिस लाइन में मौजूद था और उसने यहां प्रवेश करने के लिए एक आधिकारिक गाड़ी का इस्तेमाल किया हो। खान ने कहा कि बचाव अभियान समाप्त होने के बाद विस्फोट की सही वजह का पता चल पाएगा।
हमले में अब तक 93 लोगों की हुई मौत की पुष्टि
पुलिस अधिकारियों द्वारा कहा गया कि बम विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई, जबकि 221 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा मलबे में फंसे बाकी शवों (Suspected Attacker) को निकालने के लिए बचाव अभियान भी जारी है। उन्हें भी जल्द से जल्द बचाव अभियान के ज़रिए निकल लिया जाएगा|
दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ था धमाका
आपको बता दें कि सोमवार को पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद के अंदर दोपहर करीब 1:40 बजे नमाज के दौरान शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। जिसमें पुलिस, सेना और बम निरोधक दस्ते के कर्मी शामिल थे। ये सभी लोग मस्जिद में जुहर की नमाज़ पढ़ने आए थे। (Suspected Attacker)अधिकारियों ने कहा कि पहली लाइन में मौजूद आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद के सामने की दीवार ढह गई और छत नमाजियों पर गिर गई थी| इस धमाके के चलते काफी लोगो अब तक 93 लोगो की मौत हो चुकी है| फिलहाल अभी और भी लोगो की मौत की आशंका जताई जा रही हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
TTP ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली
वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने मंगलवार को हमले के बाद प्रांत में एक दिन के शोक की घोषणा की है। इस बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि यह पिछले अगस्त में (Suspected Attacker) अफगानिस्तान में मारे गए टीटीपी कमांडर उमर खालिद खुरासानी के बदले में किए गए हमले का जवाब था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया और इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
पेशावर हमले की कड़ी निंदा करता है भारत- अरिंदम बागची
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर पेशावर आत्मघाती हमले पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि भारत कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, (Suspected Attacker) जिसने इतने लोगों की जान ले ली है।