महिला पहलवानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली से शुरू हुआ था (Brij Bhushan) और हालांकि, भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन अब भी जारी है. कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण और कई तरह के आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर अब सुनवाई होने जा रही है. राउज एवेन्यू कोर्ट में इस चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर 27 जून को दोपहर 2 बजे सुनवाई करने का फैसला लिया हैं|
चार्जशीट पर होगी सुनवाई
यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट CMM महिमा राय सिंह ने मामले को MP/MLA अदालत में ट्रांसफर किया है. CMM महिमा राय सिंह ने मामले को ACMM हरजीत सिंह जसपाल के पास भेज दिया है. अब ACMM हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगी|
महिला पहलवानों की शिकायत पर एक्शन
दिल्ली पुलिस ने 6 बालिक महिला रेसलरों की शिकायत पर चार्जशीट दाखिल की है, महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था और लंबे वक्त से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. (Brij Bhushan) दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई लोगों और पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं, जिन्हें करीब 1500 पन्नों की चार्जशीट में समेटकर कोर्ट में पेश किया गया है. जिस पर दिल्ली कोर्ट द्वारा 27 जून को सुनवाई की जाएगी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पॉक्सो केस में मिली राहत
सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ 6 बालिक महिला पहलवानों के अलावा एक नाबालिक पहलवान ने भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. हालांकि, कुछ दिन पहले ही महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई. (Brij Bhushan) इसके बाद दिल्ली पुलिस ने नाबालिक और उसके पिता का बयान दर्ज किया और कोर्ट में एक क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. इसमें बृजभूषण सिंह को पॉक्सो मामले में क्लीन चिट दी गई थी. हालांकि, पहलवानों द्वारा अभी भी बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं|