गलुरु। कर्नाटक के तुमकुर में भीषण सड़क हादसा(Accident) हुआ है। सिरा के पास नेशनल हाइवे पर एक जीप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं।
मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसे में हताहत हुए सभी लोग मजदूर थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूर बेंगलुरु आ रहे थे। हादसे के सूचना मिलने के बाद एसपी राहुल कुमार फौरन मौके पर पहुंचे। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पीएम ने किया मदद का एलान
पीएम नरेन्द्र मोदी ने तुमकुर हादसे (Accident) में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है। पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, ‘कर्नाटक के तुमकुरु जिले में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के साथ प्रार्थना है। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’