दृष्टिबाधित बच्चों को समर्पित हेलन केलर (Helen Keller) स्कूल के स्टाफ-अभिभावक संघर्ष समिति की ओर से स्कूल में चल रही अनियमितताओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। समिति पदाधिकारियों ने तहसीलदार को जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने स्टाफ सदस्यों व अभिभावकों को आश्वस्त किया कि वे जल्द उपायुक्त से स्टाफ की मीटिंग करवाएंगे और समस्या का समाधान करवाएंगी। स्कूल प्रिंसीपल राजेश कुमार सहित स्टाफ सदस्यों ने रमता सोनी को बाहर करो, दिव्यांगों को शिक्षा का अधिकार दो, न्याय दो के नारे लगाते हुए रोष प्रकट किया। उन्होंने बताया कि जब से रमता सोनी स्कूल की चेयरमैन बनी है, तब से स्कूल में अनियमितताओं का माहौल है।
ये भी पड़े– संदेशखाली की घटना के विरोध में एबीवीपी ने फूंका ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का पुतला
संस्था की चेयरमैन रमता सोनी का व्यवहार स्टाफ व बच्चों के प्रति ठीक नहीं है। जिला प्रशासन को अनेक बार समस्या को लेकर अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि 2014-2015 में रमता सोनी को स्कूल में सचिव लगाया था। उस वक्त भी स्कूल में काफी विवाद हुआ था। इसके बाद से स्कूल बढिय़ा तरीके से चल रहा था, लेकिन एक बार फिर कुछ समय से रमता सोनी को स्कूल का चेयरमैन बना दिया और जब से उन्हें चेयरमैन बनाया गया है, तब से स्कूल में वही हालात पैदा हो गए हंै।
स्टाफ का वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा। बच्चों के अकारण नाम काटकर घर भेजा जा रहा है। यही नहीं लंबे समय से स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे स्टाफ को बजट का अभाव बताकर नौकरी से निकाला जा रहा है, जोकि समझ से परे की बात है। स्टाफ सदस्यों ने कहा कि चेयरमैन स्कूल को बंद करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल को जिला प्रशासन के अंतर्गत नहीं लिया जाता और रमता सोनी को पद से नहीं हटाया जाता, धरना अनवरत जारी रहेगा। (Helen Keller)