पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला के (Heroin Smuggler) निर्देशानुसार जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16.06.2023 को सेक्टर 4 पंचकूला से एक व्यकित को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान सन्दीप गिल वासी गांव हरिपुर पंचकूला उम्र 30 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 5.49 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
ये भी पड़े – DCP नें कमाण्डो युनिट के साथ लॉंज बारो की छापामारी, जारी किये सख्त निर्देश|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16.06.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा अपराधो की रोकथाम हेतु माजरी चौकं तथा सबंधित क्षेत्र में गस्त पडताल की जा रही है तभी पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित संदीप गिल जो कि अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी काम धंधा करता है (Heroin Smuggler) जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें बरसाती नाले के पास सेक्टर 4 के पास से सूचना के मुताबिक सदिग्ध दिखाई दिया जिस व्यकित को मौका से काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता सदींप गिल वासी हरिपुर बतलाया जिस व्यकित पर शक होने पर एनडीपीएस नोडल अधिकारी के द्वारा व्यकित तथा उसके पास टीवीएस स्कूटी को चेक किया गया जिसके कब्जे से नशीला पदार्थ हेरोइन 5.49 ग्राम तथा 20580 /- रुपये बरामद किए ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस व्यकित से नशीला पदार्थ हेरोइन बारे पुछताछ की जो कोई सतोंषजनक जवाब (Heroin Smuggler) नही दे सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।