असम के कार्बी आंगलोंग जिले में करोड़ो रुपयों की (Heroin smuggling) हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़. अधिकारियों ने आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली हेरोइन की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। आंगलोंग जिले में मिली हेरोइन की खेप कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस ने इस मामले में एक पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भांडाफोड़ किया है।
ये भी पड़े – नाथनगर में मामा-भांजे बने हैवान, घर पर सो रही नाबालिक बच्ची से किया दुष्कर्म|
390 साबुन की पेटी छुपाई थी हेरोइन
बोकाजन अनुमंडल पुलिस अधिकारी जॉन दास ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खटखाटी इलाके में बैरिकेड लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने रास्ते से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी लेना शुरू कर दिया था। पुलिस की टीम ने दीमापुर से आ रहे एक वाहन को रोक लिया। उन्होंने कहा कि वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन के एक गुप्त कक्ष से 390 साबुन की पेटी बरामद की, जिसमें पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन थी।
दीमापुर से नागांव भेजी जा रही थी हेरोइन की खेप
पुलिस अधिकारी जॉन दास ने कहा कि 20 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन की खेप दीमापुर में लोड की गई थी। जिसके बाद इसे नागांव बाईपास में पहुंचाया जाना था। (Heroin smuggling) लेकिन पुलिस ने आरोपियों की यह मंशा को पूरा नहीं होने दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जॉन ने कहा कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चम्फाई से मिली अवैध विदेशी सिगरेट
असम में होरोइन की खेप तो मिली ही साथ ही आज मिजोरम के चम्फाई में भी अवैध विदेशी सिगरेट बरामद हुई है। असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन और सीमा शुल्क की टीम ने 1.05 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध विदेशी मूल की सिगरेट के 70 कार्टून बरामद किए हैं। (Heroin smuggling) तो वहीं अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं|