Heroin – सिरसा….पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला की सीआईए सिरसा पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वतपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा व गांव वैदवाला क्षेत्र से दो युवकों को काबू कर उनके कब्जा से करीब 12 लाख रुपए की 120 ग्राम हेरोइन बरामद की है । इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान राजबीर सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी चौभाल जिला तरनतारन,पंजाब व गुरमीत सिंह उर्फ मिता पुत्र दयाल सिंह निवासी वैदवाला जिला सिरसा के रुप में हुई है ।
ये भी पड़े– मा. राजकुमार वर्मा (Rajkumar Verma) ने समर्थकों सहित भाजपा में जताई आस्था
उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक बजरंग के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान शहर सिरसा की रानियां रोड़ क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान जब पुलिस पार्टी केलनियां रोड़ पर पंहुची तो सामने से एक नौजवान युवक आता दिखाई दिया । उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचनाक वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जाचं शुरु की गई । सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि वहीं सीआईए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में एक अन्य पुलिस टीम गश्त के दौरान सदर थाना क्षेत्र के गांव वैदवाला एरिया में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक ने वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवक के खिलाफ सदर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । (Heroin)