हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा जल विद्युत परियोजनाओं पर (Water Cess) जल उपकर लगाने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच शनिवार को मुलाकात होगी। सुक्खू शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उनकी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पहले ही बातचीत हुई थी।
हरियाणा विधानसभा ने बजट सत्र में प्रस्ताव पारित कर हिमाचल सरकार के इस फैसले का यह कहते हुए विरोध किया था कि उपकर लगाने का फैसला अंतरराज्यीय जल समझौतों का उल्लंघन है। (Water Cess) हरियाणा विधानसभा में पारित यह प्रस्ताव जब केंद्र सरकार के पास पहुंचा तो उसने पत्र जारी कर कहा है कि हिमाचल सरकार जल उपकर नहीं लगा सकती। यदि इसके बावजूद भी हिमाचल सरकार जल उपकर लगाने के अपने फैसले पर अडिग रहती है तो केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान बंद किए जा सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?