Hindu Parv Mahasabha – हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने समस्त कार्यकारिणी एवं सभी मंदिरों के सहयोग से से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के अयोध्या में मूर्ति स्थापना दिवस के प्रथम वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में आज एक विशाल और भव्य कार्यक्रम ‘एक शाम प्रभु श्री राम जी के नाम’ सेक्टर 40 चंडीगढ़ के रामलीला ग्राउंड में शाम 5:30 से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक आयोजित किया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु,भक्त शामिल हुए । भजनसम्राट श्री कन्हैया मित्तल जी ने भगवान श्री राम जी के भजनों के भक्तिरस की अमृतवर्षा की और सभी श्रद्धालुओं को अभीभूत कर दिया और ऐसा समय बांधा कि वातावरण पूर्णतया राममय /भक्तिमय हो गया और भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
ये भी पड़े–Vishwas Foundation की अध्यक्ष ने की हारे का सहारा संस्था के हेड ऑफिस की ओपनिंग
‘श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’, ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लायगे’ इत्यादि भजन सुनकर उपस्थित श्रद्धालु झूम कर नाचने लगे । कार्यक्रम में पहले सुंदरकांड का पाठ हुआ । मुख्य आकर्षण मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की चांदी की चरण पादुका रही जो स्वर्गीय श्रीमती वीना सूरी की स्मृति में श्री सूरी परिवार द्वारा सप्रेम भेंट की गई जिसको बाद में अयोध्या में श्री राम मंदिर में समर्पित किया जाएगा । भक्तों के लिए विशाल एवं अटूट भंडारे का भी आयोजन किया गया। (Hindu Parv Mahasabha )
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेषतया बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव, रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना वरिष्ठ उप प्रधान , लक्ष्मी नारायण सिंगला वित्तीय सचिव, अजय कौशिक,राम धन अग्रवाल, रतनलाल, विजय बंसल, कर्नल धर्मवीर, एल सी बजाज, पदम चंद राय, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, देशराज बंसल, विनोद कुमार चड्ढा, प्रेम शमी, धर्मपाल शर्मा ,पंकज गुप्ता, विनय कुमार, अरुणेश अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता मंडी वाले, आदर्श कुमार, एस सी गुप्ता, मोहनलाल गौर उपस्थित रहे । इसके अलावा बालाजी ग्रुप के श्री संतोष मिश्रा एवं बालाजी प्रचार मंडल से श्री सुनील अरोड़ा, अतुल लखनपाल वरिष्ठ अधिवक्ता ने इस कार्यक्रम को सफल बनानेहेतु विशेष सहयोग दिया (Hindu Parv Mahasabha )