Web Films – इस हफ्ते कई छुट्टियां होने वाली हैं। पहले रक्षा बंधन का त्योहार, फिर शनिवार और रविवार। यानी इस वीकेंड पर लोगों के पास काफी समय होगा। अगर आपने कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं किया है और घर पर समय बिताने जा रहे हैं तो हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट दे रहे हैं। आप उनका ट्रेलर, स्टार कास्ट, इसे कब और कहां रिलीज किया जा रहा है, पढ़ें और फिर प्लान करें कि इस वीकेंड क्या देखना है।
ये भी पड़े – क्या सच में लीक हुआ था अंजलि अरोड़ा का एमएमएस वीडियो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वैसे इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में भी रिलीज होने जा रही हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है. ये फिल्में हैं आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन। अगर आप थिएटर में जाकर ये दोनों फिल्में नहीं देखना चाहते हैं, तो जानिए आप घर बैठे क्या देख सकते हैं। इस बार ज्यादातर अंग्रेजी फिल्में और अंग्रेजी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इनमें ‘बैंक रॉबर्स’ से लेकर ‘द म्यूजिकल’ तक की कई बड़ी धमाकेदार फिल्में शामिल हैं। इस हफ्ते कई बेहतरीन वेब सीरीज भी आ रही हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों और Web Series के बारे में।ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्में:
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- Bank Robbers: The Last Great Heist
- The Man from Toronto
- Stay On Board: The Leo Baker Story
- Code Name: Emperor
- Day Shift
- The Musical
इस हफ्ते रिलीज हो रही Web Series:
- I’m Groot
- A League of Their Own
- Victoria’s Secret
सिनेमाघरों में रिलीज की बात करें तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ‘खली कैट’, ‘स्ट्रगल- रियल लाइफ स्टोरी ऑफ आर्टिस्ट’ भी इसी दिन रिलीज हो रही है। अंग्रेजी में ‘अलादीन 2’, ‘एमिली द क्रिमिनल’, ‘द ह्यूमन’, ‘सीक्रेट हेडक्वार्टर’, ‘रॉग एजेंट’ आ रहे हैं।